जयपुरः अप्रैल में आसमान से आग बरस रही है. अप्रैल के शुरुआती महीने में रिकॉर्ड तापमान दर्ज हुआ है. राजधानी जयपुर में तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े है. राजस्थान के 28 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. बाड़मेर में आज सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
बाड़मेर में आज तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. जैसलमेर में तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. साथ ही माउंट आबू में सबसे कम 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.