नई दिल्ली: आज से फिर रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी. अटारी समेत तीनों बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी होगा. BSF जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच शाम 6.30 बजे सेरेमनी होगी. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त फैसला लिया था.
दोनों देशों के बीच होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को बंद किया था. अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी होती है. सेरेमनी देखने के लिए आम पब्लिक भी अब आ सकेगी. साथ ही, फेंसिंग पर लगे गेट किसानों के लिए खोले. ताकि फेंसिंग पार जमीन पर किसान खेती कर सकेंगे.
आज से फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी:
-अटारी समेत तीनों बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी
-BSF जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच शाम 6.30 बजे होगी सेरेमनी
-पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने लिया था सख्त फैसला
-दोनों देशों के बीच होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को किया था बंद
-अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर होती है रिट्रीट सेरेमनी
-सेरेमनी देखने के लिए आम पब्लिक भी अब आ सकेगी
-साथ ही, फेंसिंग पर लगे गेट खोले किसानों के लिए
-ताकि फेंसिंग पार जमीन पर किसान खेती कर सकेंगे