जयपुर: शेरनी दुर्गा के दूसरे शावक को लेकर दुःखद खबर सामने आई है! 72 घण्टे मुश्किल थे, लंबे संघर्ष में हार हुई! 10 अगस्त को दुर्गा ने 2 शावकों को जन्म दिया था. एक शावक मृत पैदा हुआ था, दूसरे की गर्दन पर खुद दर्द से आक्रामक हुई मां ने घाव कर दिया था.
इसके बाद इस शावक को निओ नेटल केयर सेंटर में शिफ्ट किया था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के निओ नेटल केंद्र में इलाज चल रहा था. वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर की देखरेख में इलाज चल रहा था. मां के दिए घाव से शावक की हार्टबीट बंद हो गई थी, डॉ.माथुर ने CPR देकर जान बचाई, लेकिन नवजात शावक करीब 40 घंटे के संघर्ष के बाद आखिर दुनिया छोड़ गया.
#Jaipur: शेरनी दुर्गा के दूसरे शावक को लेकर दुःखद खबर !
— First India News (@1stIndiaNews) August 12, 2024
72 घण्टे मुश्किल थे, लंबे संघर्ष में हुई हार !, 10 अगस्त को दुर्गा ने दिया था 2 शावकों को जन्म, एक शावक हुआ था मृत पैदा...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @ntca_india @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/nzwCjMPIEY
कल शाम 7:00 बजे इस नन्हे शावक ने अंतिम सांस ली. तमाम कोशिशों के बावजूद भी शावक की जान नहीं बचाई जा सकी. कुछ देर में डीसीएफ जगदीश गुप्ता बायोलॉजिकल पार्क पहुंचेंगे. इसके बाद शावक का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा.