नई दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर में युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
यहां बीती रात कुणाल नाम के युवक की मुस्लिम समुदाय के 4-5 युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया है. इतना ही नहीं इस घटना के बाद से कई घरों के बाहर 'हिन्दू पलायन' और 'यह मकान बिकाऊ है' योगी जी, जैसे पोस्टर भी लगाए गए हैं.
वहीं स्थानीय लोगों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सुरक्षा की गुहार लगाई है.बता दें कि इस हत्याकांड में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.