मुंबई : शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रही. सुबह के समय सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 82,250.42 पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स 64.9 अंक बढ़कर 25,010.35 पर कारोबार करता देखा गया.
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी तिमाही परिणामों पर बाजार की नजर बनी हुई है. निवेशकों को भारतीय कंपनियों की मजबूत आर्थिक स्थिति से अच्छी उम्मीदें हैं. हालांकि, वैश्विक बाजार के संकेतों के साथ-साथ निवेशकों को अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के संकेतों पर भी नजर रखनी होगी.
साल 2023 में भारतीय शेयर बाजार ने वैश्विक बाजारों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. मजबूत आर्थिक ग्रोथ, एफडीआई में बढ़ोतरी और तकनीकी क्षेत्र में सुधार ने भारतीय शेयर बाजार को ऊंचाई पर पहुंचाया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह तेजी लंबे समय तक बरकरार रह सकती है.