दौसा: दौसा के सिकराय में बेकाबू बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 3 लोग गंभीर घायल हुए. सभी घायलों को सिकराय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 2 गंभीर घायलों को सिकराय उप जिला अस्पताल से दौसा रैफर किया.
सिकराय कस्बे के नामनेर सड़क मार्ग की घटना है. मानपुर थाना और सिकराय चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. नीम के पेड़ को टक्कर मार बिजली के पोल से बोलेरो टकराई. आपको बता दें कि बेकाबू बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद बिजली के पोल को टक्कर मारने से पोल टूट गया.
हादसे में एक की मौत हो गई. तीन गंभीर घायल हुए. 2 गंभीर घायलों को सिकराय उपजिला अस्पताल से दौसा रैफर किया. हादसे में राजेश बैरवा नामक युवक की मौत हुई. मानपुर पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मानपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार अस्पताल पहुंच जांच में जुट गए. सिकराय कस्बे के नामनेर सड़क मार्ग की घटना बताई जा रही है.