जयपुर: नकली दवाओं की रोकथाम के लिए विशेष कैम्पेन चलाया जाएगा. औषधि नियंत्रण आयुक्तालय की तरफ से 11 फरवरी से अभियान चलेगा. ड्रग आयुक्त एच गुइटे के निर्देशन में एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलेगा.
आमजन से जुड़े इस अभियान को लेकर सभी एडीसी को दिशा निर्देश दिए गए. नकली दवाओं के अवैध क्रय-विक्रय, भण्डारण में लिप्त संस्थानों के चिन्हिकरण और इस तरह के अवैध कामकाज की रोकथाम के लिए पुख्ता कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
#Jaipur: नकली दवाओं की रोकथाम के लिए विशेष कैम्पेन
— First India News (@1stIndiaNews) February 7, 2025
औषधि नियंत्रण आयुक्तालय की तरफ से 11 फरवरी से चलेगा अभियान, ड्रग आयुक्त एच गुइटे के निर्देशन में एक सप्ताह तक... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/OF1bjrc6J6
इस दौरान सभी डीसीओ को रोजाना दो सैम्पल लेने का टास्क दिया गया. प्रदेशभर में की गई कार्रवाई की रोजाना मुख्यालय पर रिपोर्ट देनी होगी.