जयपुर में तेज रफ्तार कार ने बरसाया कहर, 2 लोगों की मौत कई गंभीर घायल

जयपुर में तेज रफ्तार कार ने बरसाया कहर, 2 लोगों की मौत कई गंभीर घायल

जयपुर: नाहरगढ़ थाना इलाके में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार से आई लग्जरी कार की टक्कर में कई लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया जबकि एक की SMS अस्पताल में मौत हो गई.यह हादसा बहुत ही ज्यादा भयाभय था.

वही एक अन्य घायल की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. पांच अन्य राहगीर और दुपहिया वाहन चालकों को भी गंभीर चोट आई है. घायलों को SMS ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया. 

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह जिस किसी के पास पहुंची, उसे रौंदते हुए निकल गई.