जोधपुर: तेज रफ्तार वाहन ने बेजुबानों को चपेट में ले लिया है. इस हादसे में करीब 10 ऊंटों मौत की हुई है. वहीं घायल ऊंटों अभी भी मौके पर ही तड़पने को बेबस हैं. ये घटना देर रात्रि की बताई जा रही है.
गुस्साएं ग्रामीण मौके पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लक्ष्मण नगर चाड़ी क्षेत्र में दर्दनाक घटना हुई.