शेयर मार्केट में हाहाकार, ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ आज का दिन

शेयर मार्केट में हाहाकार, ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ आज का दिन

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है. मार्केट के लिए आज का दिन  'ब्लैक फ्राइडे' साबित हुआ है. सेंसेक्स में 1350 अंकों से अधिक अंकों की गिरावट आयी है. वहीं, निफ्टी भी 400 से ज्यादा प्वाइंट गिरा है.

बीते 1 साल में सबसे निचले स्तर पर मार्केट पहुंचा है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार 'लहूलुहान' हुआ है. साथ ही ट्रंप के टैरिफ वॉर से भी बाजार में दहशत है. निवेशकों के पिछले 5 महीने में 85 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो चुके हैं.