जयपुर : आंधी-तूफान में विद्युत तंत्र तहस-नहस हो गया है. भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम में आए बदलाव का साइड-इफेक्ट है. अकेले जोधपुर डिस्कॉम में दो दिन के तूफान से लाखों का नुकसान हो गया है. डिस्कॉम प्रशासन की तरफ से फील्ड से मंगवाई रिपोर्ट में खुलासा गई.
तेज हवाओं के चलते डिस्कॉम क्षेत्राधिकार में 2,702 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें 33 केवी के 131, 11 केवी के 1,702 एवं एलटी के 869 पोल शामिल है. साथ ही 8 पावर ट्रांसफॉर्मर, 33 केवी के 99, 11 केवी के 1,246 फीडरों में फॉल्ट है. सर्वाधिक प्रभावित जोधपुर जिला सर्किल में 773 पोल क्षतिग्रस्त, 246 फीडर फॉल्ट है.
जैसलमेर, बालोतरा, फलौदी, जालोर, बाड़मेर, बीकानेर, पाली व सिरोही में भी काफी नुकसान हुआ है. ऐसे हालात में एमडी डॉ. भंवरलाल खुद जिम्मा संभाले हुए हैं. फील्ड से लगातार सम्पर्क बनाए हुए है. फील्ड अभियंताओं से जिलेवार बिजली सप्लाई "री-स्टोर" होने की रिपोर्ट ली जा रही है.
एमडी डॉ. भंवरलाल ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्राधिकार में विद्युत बहाली कार्य प्रगति पर है. पोल खड़े करने, तार जोड़ने, ट्रांसफॉर्मर जांचने एवं फॉल्ट दुरूस्त का काम युद्धस्तर पर जारी है.