नई दिल्ली: कांग्रेस नेताओं के हालिया बयानों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव है. पाकिस्तान सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, वहीं कांग्रेस और गठबंधन के नेता सेना को निशाना बनाकर बयानबाजी कर रहे हैं.
एक तरफ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता कहते हैं कि वे सरकार के साथ हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनके नेता देश के खिलाफ बयान देते हैं और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराते हैं. यह वैसा ही है जैसा पाकिस्तान करता है, लेकिन अपनी भूमिका से इनकार करता है. चन्नी, सिद्धारमैया और अजय राय हमेशा ऐसा बयान देते रहे हैं.
पाकिस्तान के साथ मोदी सरकार ने कभी द्विपक्षीय वार्ता नहीं की है. अजय राय ने रफाल को लेकर मजाक बनाया. कांग्रेस की मानसिकता इससे दिखती है. बालाकोट में किस तरह से भारत ने कार्रवाई की थी उसकी बात तो पाकिस्तान के लोगों ने मानी थी. आज भारत में विपक्षी नेता सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
जापान के रक्षा मंत्री और राजनाथ जी की बैठक चल रही है. कांग्रेस के समय सेना जीतती थी और कांग्रेस रणनीतिक टेबल पर हार जाती थी. आज अरब और ईरान जैसे देश भी पाक के साथ नहीं हैं. भारत ने पाक को डिप्लोमेटिक तरीके से पूरी तरह से घेर लिया है. चीन भी पूरी तरह पाक के साथ नहीं है.