ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की हुई मौत, बांसखो स्टेशन से जटवाड़ा के बीच UP लाइन पर हादसा

ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की हुई मौत, बांसखो स्टेशन से जटवाड़ा के बीच UP लाइन पर हादसा

जयपुर : जयपुर के बस्सी में  ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई. बांसखो स्टेशन से जटवाड़ा के बीच UP लाइन पर हादसा हुआ. ट्रेन नंबर 09635 रेवाड़ी जयपुर पिलर नंबर 194/14 पर ट्रेन की चपेट में आयी.  

16 वर्षीय किशोरी मनीषा निवासी बांसखो की मौत हुई. सूचना पर बांसखो पुलिस मौके पर पहुंची. शव का बांसखो CHC में  पंचनामा करा परिजनों के सुपुर्द किया.  बताया जा रहा है कि मनीषा अपने खेत में बकरियां चराने गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.