जयपुर: कांग्रेस संगठन में फेरबदल और नियुक्तियों का दौर शुरु हो चुका है.जल्द ही अब राजस्थान कांग्रेस संगठन में भी बदलाव देखने को मिल सकते है.बदलाव के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेरबदल हो सकता है.प्रदेश महिला कांग्रेस की भी नई मुखिया मिल सकती है. दिल्ली चुनाव निपटते ही कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है.क्योंकि उड़ीसा में नए पीसीसी चीफ की नियुक्ति हो चुकी है.साथ ही कुछ अन्य अपॉइंटमेंट भी हुए हैं.राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव को अंजाम देने के बाद राज्यों में भी फेरबदल की कवायद शुरू होगी.बात राजस्थान कांग्रेस की करें तो यहां भी लंबे समय से ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव पेंडिंग है.
राजस्थान कांग्रेस में होंगे कईं बदलाव:
-प्रदेश कांग्रेस कमेटी में होगा फेरबदल
-नए चेहरों को पीसीसी में किया जाएगा शामिल
-निष्क्रिय पदाधिकारियों की हो सकती है पीसीसी से छुट्टी
-प्रदेश महिला कांग्रेस को मिलेगी नई प्रदेशाध्यक्ष
-निष्क्रियता,सियासी-जातिगत समीकरणों के तहत बदले जा सकते है कुछ जिलाध्यक्ष
-8 नए जिलों में भी होगी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
-लंबे समय से भंग पड़े विभाग और प्रकोष्ठों का होगा गठन
-शेष ब्लॉक,बूथ और मंडल अध्यक्षों की होगी नियुक्तियां
जल्द प्रदेश नेतृत्व इस बदलाव की प्रक्रिया को अंजाम देगा.इसके लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा लगातार प्रदेश प्रभारी के संपर्क में है.हालांकि डोटासरा ने वैसे तो सारी एक्सरसाइज कर रखी है.लेकिन नए जिलों के जिलाध्यक्षों को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ पहले राय मशविरा किया जाएगा.वहीं निष्क्रिय पदाधिकारियों की फैक्ट डिटेल ऑलरेडी स्टेट लीडरशिप के पास तथ्यों सहित मौजूद है.इसके अलावा अग्रिम संगठन और अन्य जगह भी बदलाव किया जा सकता है.
राजस्थान कांग्रेस संगठन में बदलाव की यह कवायद इसी माह या फिर अगले माह अंजाम दी जा सकती है.हाईकमान दिल्ली में लगातार कईं दिनों से अब संगठन की मजबूती के लिए बैठकों में व्यस्त है.जल्द ही प्रभारियों से मंथन करते हुए हाईकमान तमाम राज्यों की इकाइयों में फेरबदल और बदलाव की प्रक्रिया को हरी झंडी दे देगा.वहीं बदलाव की सुगबुगाहट के बीच नेताओं ने पदों के लिए लॉबिंग भी शुरू कर दी है.