मरुधरा पर इस बार मानसून की मेहरबानी से बांधों में रौनक, करीब सभी बड़े बांधों में पानी की हुई अच्छी आवक

मरुधरा पर इस बार मानसून की मेहरबानी से बांधों में रौनक, करीब सभी बड़े बांधों में पानी की हुई अच्छी आवक

जयपुर: मरुधरा पर इस बार मानसून की मेहरबानी से बांधों में रौनक है. इस बार राजस्थान के करीब सभी बड़े बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. बांधों के जलस्तर का जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है.

कोटा बैराज में 97.42%, राणा प्रताप सागर में  85.53%. माही बजाज सागर में 60.65%, बीसलपुर बांध में 62% पानी, दौसा के मोरेल बांध में 100%,धौलपुर के पार्वती बांध में 97.56%, बूंदी के गुढ़ा बांध में 88.12%,करौली के पांचना बांध में 82.13% पानी आ गया है.

पाली के जवाई बांध में 21.70%, राजसमंद बांध में 43.90%, डूंगरपुर के सोम कमला अंबा बांध में 48.46%, सलूंबर के जयसमंद बांध में 46.30%, प्रतापगढ़ के जाखम बांध में 33.20%, झालावाड़ के कालीसिंध बांध में 48.43 फीसदी जलभराव है वहीं भीलवाड़ा के मेजा बांध में मात्र 3.35% पानी आ गया है.

बीसलपुर बांध का वर्तमान जलस्तर 313. 29 RL मीटर है. बांध में पिछले 10 घंटे के दौरान मात्र 1 सेंटीमीटर पानी की आवक हो गई है. त्रिवेणी 2.60 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. बारिश के बीच बांध में कुल भराव क्षमता का 61.52 प्रतिशत पानी आ गया है. बांध पर इस मानसून अब तक 893 MM बारिश दर्ज हो गई है.