जयपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर ने हमला कर रेंजर को मौत के घाट उतार दिया है. टाइगर के हमले में रेंजर देवेंद्र चौधरी की मौत हुई है. जोगी महल यज्ञ शाला के पास किया टाइगर ने हमला किया है.
वन विभाग ने टाइगर के कब्जे से देवेंद्र चौधरी को छुड़ाया. चिकित्सको ने रेंजर को मृत घोषित किया. जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. महज एक माह में ही यह दूसरी घटना है. 16 अप्रैल को भी टाइगर के हमले में 7 वर्षीय मासूम बालक की मौत हुई थी.