VIDEO: पर्यटन विकास को नई उड़ान, राजस्थान में बनेगा पर्यटन विकास बोर्ड, 5000 करोड़ का RTICF फंड, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में पर्यटन को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार ने 5000 करोड़ रुपए के राजस्थान टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कैपिटल फंड (RTICF) की स्थापना का निर्णय लिया है. यह फंड राज्य में हेरिटेज, धार्मिक, ग्रामीण, इको और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों की सुविधाओं के विकास और राज्य की ब्रांडिंग पर भी खर्च किया जाएगा. RTICF की घोषणा राज्य बजट में की गई थी, और इसके गठन व संचालन के लिए वित्त विभाग से 25 फरवरी 2025 को दिशा-निर्देश प्राप्त हुए थे. इसके बाद 11 मार्च को आदेश जारी कर दिए गए.

इस फंड के संचालन के लिए एक राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड के गठन को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रशासनिक सुधार और विधि विभाग से इस पर सहमति प्राप्त हो चुकी है, जबकि वित्त विभाग की टिप्पणी के आधार पर 19 मार्च को मुख्यमंत्री को बोर्ड गठन की फाइल अनुमोदन के लिए भेज दी गई. बोर्ड न केवल विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करेगा बल्कि नीति निर्धारण व निगरानी की भी जिम्मेदारी निभाएगा. यह स्थानीय पर्यटन व्यापारियों के लिए सहायक सिद्ध होगा और पर्यटकों की सुविधाओं में सुधार में अहम भूमिका निभाएगा. 

भरतपुर क्षेत्र में भी पर्यटन विकास को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. SASCI योजना के तहत भरतपुर किले और आसपास के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण व पर्यटक सुविधाओं के लिए 15.78 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इस परियोजना को शहरी विकास एवं आवासन विभाग (UDH) क्रियान्वित करेगा. साथ ही भरतपुर विकास प्राधिकरण (BDA) द्वारा 1403.01 लाख रुपये के कार्यों को 12 मार्च 2025 को वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. 

इस योजना के अंतर्गत भरतपुर किले के आस-पास पार्किंग, प्रवेश द्वार, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिससे घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. इसके साथ ही स्थानीय व्यापार, हस्तशिल्प और विरासत संरचनाओं को भी नया जीवन मिलेगा. कुल मिलाकर, यह फंड और विकास योजनाएं राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम हैं.