बीकानेर: बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से दुखांतिका में मृतकों की संख्या 9 हो गई है. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्वर्णकार समाज के लोग धरने पर बैठ गए है. लोगों का दावा, बिल्डिंग की शिकायत 8 महीने पहले की गई थी. धरने पर शिकायत-पत्र की कॉपी लेकर लोग बैठे है.
स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मनीष सोनी, जयनारायण सोनी, सुनील सोनी, कांग्रेस नेता मदन मेघवाल, मजीद खोखर धरने पर बैठे है. 15-15 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की गई है. मामले में SIT जाए बनाई. बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार कर उससे मुआवजा दिलाया जाएं.
ADM रमेश देव, ADSP सौरभ, SDM कविता मोर्चरी पहुंची. नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने कहा कि तंग इलाके और मलबे से दिक्कत आई. हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. बुधवार दोपहर कोतवाली इलाके में अंडरग्राउंड में बनी दुकानों में विस्फोट हुआ था.