16 RAS अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

16 RAS अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुरः प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल हुआ है. 16 RAS अधिकारियों के तबादले  किए गए है. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए.

जिसमें रवींद्र कुमार- CEO,जिला परिषद EGS (माडा) नागौर, निशा सहारण- उपखंड अधिकारी अरांई (अजमेर), प्रतिभा डोटासरा- सहायक निदेशक,लोक सेवाएं चूरू, रोहित चौहान- SDM गुलाबपुरा (भीलवाड़ा), बंशीधर योगी- SDM करेड़ा (भीलवाड़ा), संजय कुमार II- SDM रावतसर (हनुमानगढ़) लगाया गया है.