VIDEO: त्रिवेणी चली अब बीसलपुर पर चादर का इंतजार, 2.60 क्यूमीटर की ऊंचाई पर बह रही नदी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बीसलपुर बांध की लाइफ लाइन कहे जाने वाली त्रिवेणी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है ऐसे में अब बांध पर चादर चलने का इंतजार भी शुरू हो गया है अच्छी बात यह है कि त्रिवेणी 2.75 मीटर की ऊंचाई के साथ वही और अब लगता है कि त्रिवेणी में पानी की आवक लगातार जारी रहेगी. उधर झालावाड़ जिले में बहने वाला मेनाल का झरना और गोवटा बांध का पानी भी त्रिवेणी में जाकर मिल रहा है. 

बीसलपुर बांध का जलस्तर 311.65 आरएल मीटर पर पहुंच गया है. बीसलपुर में स्थानीय बारिश के चलते 3 महीने के पानी का इंतजाम हो गया है और अब त्रिवेणी की शुरुआत भी हो गई. ऐसे में माना जा रहा है कि साढे 5 मीटर की ऊंचाई पर त्रिवेणी बही तो 2 दिन में ही बीसलपुर लबालब हो जाएगा. बीसलपुर पर छह बार चादर चल चुकी है और  अब सातवीं बार का इंतजार किया जा रहा है. बता दे की मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. ऐसे में त्रिवेणी में पानी की आवक अब तेजी से बढ़ने का इंतजार है ताकि जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध पर चादर चल सके.

बीसलपुर बांध पर चादर चलती है तो किसानों को भी सिंचाई का भरपूर पानी मिल सकेगा. बीसलपुर से करीब 80000 हेक्टेयर में सिंचाई होती है और 2 लाख किसान परिवारों के लिए रोजी-रोटी का इंतजाम होता है. ऐसे में उम्मीद है की त्रिवेणी अच्छी ऊंचाई पर बहेगी और बीसलपुर बांध की झोली भर जाएगी.