ट्रंप ने फिर अलापा राग ! कहा- मैंने मध्यस्थता कर भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाया

ट्रंप ने फिर अलापा राग ! कहा- मैंने मध्यस्थता कर भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाया

नई दिल्लीः कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया कि मैंने मध्यस्थता कर भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाया. भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में संघर्ष को सुलझाया. मुझे लगता है मैंने बिजनेस के जरिए से विवाद सुलझाया. अमेरिका,भारत-पाकिस्तान दोनों के साथ बड़ा सौदा करने जा रहा है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान किया. भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ था. ट्रंप ने सोशल मीडिया X पर सबसे पहले इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद से लगातार तनाव सुलझाने में मदद करने का दावा कर रहे है.