नई दिल्लीः अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर अब पॉज लगाने का ऐलान किया है. देश ने 90 दिनों के लिए भारत पर लगाए गए टैरिफ को रोक दिया है. इसी के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत कभी भी बंदूक की नोक पर किसी देश के साथ बातचीत नहीं करता है.
बल्कि व्यापार को लेकर बातचीत शुरू करने के लिए अनुकूल समय का इंतजार करता है. दिल्ली में इटली-भारत व्यापार, विज्ञान और टेक्नोलॉजी फोरम के मौके पर बोलते हुए गोयल ने कहा कि जब तक हम अपने देश और अपने लोगों के हितों को सुरक्षित करने में सक्षम नहीं हो जाते. तब तक हम जल्दबाजी नहीं करते हैं.
बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने टैरिफ प्लान को 3 माह के लिए स्थगित किया गया है. चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए स्थगित किया है. पूरे संसार में ट्रंप की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. ट्रंप के साथ-साथ एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में अमेरिका की भी किरकिरी हुई है.