भारत की ब्रह्मोस की धमक, अब वियतनाम भी भारत से खरीदने जा रहा ब्रह्मोस मिसाइल

भारत की ब्रह्मोस की धमक, अब वियतनाम भी भारत से खरीदने जा रहा ब्रह्मोस मिसाइल

नई दिल्ली: भारत की 'ब्रह्मोस' की धमक...  फिलीपींस के बाद अब वियतनाम भी भारत की ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने वाला दूसरा एशियाई देश बनने जा रहा है. 700 मिलियन डॉलर यानी करीब 5990 करोड़ डील की कीमत हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक जल्द डील पर मुहर लग सकती है. पिछले कुछ सालों में भारत और वियतनाम के बीच सैन्य रिश्ते गहरे हुए हैं. भारत ने फिलीपींस को भी ब्रह्मोस मिसाइलों की सप्लाई शुरू कर दी है. फिलीपींस और वियतनाम का चीन से साउथ चाइना सी में चीन से तनाव चल रहा है.

बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल की मारक छमता पहले 290 किलोमीटर थी, लेकिन अब इसे और बढ़ाने की तैयारी चल रही है. भारतीय वैज्ञानिक इसे 400 से 600 किलोमीटर तक मार करने लायक बनाने के लिए काम कर रहे हैं.