Weather Update: राजस्थान में सर्दी दिखा रही अपना जोर, सर्द हवाओं को लेकर IMD ने जारी किया अपडेट

Weather Update: राजस्थान में सर्दी दिखा रही अपना जोर, सर्द हवाओं को लेकर IMD ने जारी किया अपडेट

जयपुरः राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. कल राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट होने से रात में सर्दी बढ़ गई है. शेखावाटी क्षेत्र में रात का तापमान फिर से सिंगल डिजिट में आ गया है.

सर्दी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव तापते हुए नजर आ रहे है. कोटा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर में बीती रात 2 डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिरा है. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है. 

पश्चिमी राजस्थान के तमाम जिलों में भी 30 डिग्री से दिन का अधिकतम तापमान नीचे आया है. आज और कल राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में कहीं कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है. वहीं आगामी दो-तीन दिन में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से सर्दी का असर और बढ़ेगा. 

राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस भीलवाड़ा में दर्ज किया गया. आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.