Road Accident: निंबाहेड़ा में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर में आग लगने से जिंदा जला चालक

Road Accident: निंबाहेड़ा में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर में आग लगने से जिंदा जला चालक

चित्तौड़गढ़ः निंबाहेड़ा में दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रेलर में आग लगने से चालक जिंदा जला है. बाइक सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित ट्रेलर ब्रिज से टकरा गया. निंबाहेड़ा में वंडर तिराहे के पास ये हादसा हुआ है. 

मृतक की पहचान अजमेर निवासी 50 वर्षीय शहाबुद्दीन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रेलर तेलंगाना के खम्मम से ब्लैक ग्रेनाइट लादकर किशनगढ़ जा रहा था. ऐसे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी है.