नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे में 18 लोगों की मौत, जांच के लिए रेलवे ने गठित की कमेटी, सभी CCTV फुटेज रखे गए सुरक्षित

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की जांच के लिए रेलवे ने कमेटी गठित की. 2 सदस्य कमेटी का गठन किया गया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हाई लेवल मीटिंग ले रहे है.
स्टेशन के सभी CCTV फुटेज सुरक्षित रखे गए. आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे को लेकर मुआवजे का ऐलान किया गया. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5-2.5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया. वहीं मामूली रूप से घायल लोगों को 1-1 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया. हादसे में रेलवे की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक:
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया दु:ख: 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं,जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया हादसे पर दुख: 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस हादसे पर दुख जताया और बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने यह भी बताया कि भगदड़ के कारण हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा, हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर किया दुख व्यक्त: 
गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने रेल मंत्री, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 

मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक है. उन्होंने स्टेशन से आ रहे वीडियो को भी हृदयविदारक बताया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

राहुल गांधी ने 'X' पोस्ट कर जताई संवेदना:
राहुल गांधी ने 'X' पोस्ट कर हादसे पर संवेदना जताते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कइयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए.बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.

प्रियंका गांधी ने जताया दुख:
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दुख जताया है. हादसे में कई लोगों के मौत की खबर दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.