देश के 32 एयरपोर्ट 14 मई तक के लिए किए बंद, जम्मू और जैसलमेर जैसे संवेदनशील स्थान शामिल

देश के 32 एयरपोर्ट 14 मई तक के लिए किए बंद, जम्मू और जैसलमेर जैसे संवेदनशील स्थान शामिल

नई दिल्लीः देश के 32 एयरपोर्ट 14 मई तक के लिए किए बंद किए गए है. राजकोट,पटियाला,लुधियाना, चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, भुंतर, किशनगढ़, पठानकोट, जम्मू, शिमला, जैसलमेर, बीकानेर, लेह और पोरबंदर जैसे रणनीतिक रूप से संवेदनशील स्थान शामिल हैं.  ऐसे में इन्हे 14 मई तक के लिए बंद किया गया है. 

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास ड्रोन से हमला हुआ है. हालांकि ड्रोन अटैक फेल कर दिया गया है. राजौरी में भारी गोलाबारी और फायरिंग जारी है. फाजिल्का में 4 ड्रोन हमले नाकाम किए गए है. राजस्थान में 10 ड्रोन को मार गिराया है. जैसलमेर में 9 और बाड़मेर में एक ड्रोन गिराया गया है. अवंतीपुरा में 6 ड्रोन मार गिराए. पूरी कश्मीर घाटी में ब्लैक आउट किया गया है. डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन अटैक की साजिश को फेल किया है. 

पंजाब के फिरोजपुर और गुरदासपुर में ड्रोन अटैक हुआ है उधमपुर के पास भी ड्रोन अटैक की खबर है. पठानकोट एयरबेस पर हमले की कोशिश नाकाम की गई है. गुरदासपुर में 3 धमाकों की आवाज सुनाई दी है. गुरदासपुर के तिबरी में धमाके की आवाज सुनाई दी है. सेना ने ड्रोन हमलों को नाकाम किया है. वहीं पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी जारी है. जम्मू और सांबा में ड्रोन हमले नाकाम किए गए है. सभी ड्रोन को आसमान में ही मार गिराया गया है.