स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 283.47 करोड़ की 4 परियोजना स्वीकृत, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय ने दी मंजूरी

स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 283.47 करोड़ की 4 परियोजना स्वीकृत, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय ने दी मंजूरी

जयपुरः स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 283.47 करोड़ की 4 परियोजना स्वीकृत की गई है. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय ने चार परियोजना मंजूर की है. डेजर्ट सर्किट के तहत सांभर झील और आसपास के क्षेत्र का विकास होगा. इस परियोजना पर 50.01 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 

कृष्णा सर्किट के तहत गोविंद देव जी मंदिर, खाटू श्याम जी और नाथद्वारा का एकीकृत विकास होगा. कुल 75.80 करोड़ रुपए की योजना है. आध्यात्मिक सर्किट के तहत सालासर बालाजी, श्री सामोद के बालाजी, घाट के बालाजी, बंधे के बालाजी, बीजक, जैनसिया, अंबिका मंदिर, कामां क्षेत्र, मचकुंड, मेहंदीपुर बालाजी और सांवलिया जी का विकास होगा. 

इस पर कुल 87.005 करोड़ रुपए खर्च होंगे. हेरिटेज सर्किट के तहत 70.61 करोड़ रुपए की योजना भी स्वीकृत की गई है. डिप्टी CM दीया कुमारी ने PM मोदी व गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार जताया है.