किसान सम्मान निधि के 6 वर्ष पूरे; CM भजनलाल शर्मा बोले- पूरे देश के बच्चे-बच्चे को मोदी की गारंटी पर भरोसा है

किसान सम्मान निधि के 6 वर्ष पूरे; CM भजनलाल शर्मा बोले- पूरे देश के बच्चे-बच्चे को मोदी की गारंटी पर भरोसा है

जयपुर: किसान सम्मान निधि के 6 वर्ष पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. राजस्थान सहित देशभर में किसान सम्मान निधि की राशि जारी की गई. राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर में किसान सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है. किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान सम्मान निधि की राशि जारी करने के लिए मैं पीएम मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं. आज प्रदेश के लाखों किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि पहुंची है. पूरे देश के बच्चे-बच्चे को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. मोदी जी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी.

प्रधानमंत्री किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं:
भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त आपके खाते में डाली है. प्रधानमंत्री किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. किसान सम्मान निधि उन लोगों के मुंह पर करारा जवाब है. जिन्होंने कहा था कि किसान सम्मान निधि एक चुनावी जुमला है.  राज्य सरकार किसान को लाभ देने और आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी.

श्रीअन्न में हम देश में पहले नंबर पर हैं:
अब किसान को फसल बुआई के लिए साहूकार के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े. इसके लिए उन्हें करोड़ों रुपए का ऋण दिया जा रहा है. श्रीअन्न में हम देश में पहले नंबर पर हैं. ग्लोबल एग्रीटेक मीट का आयोजन भी किया जाएगा. अगले दो साल में शेष रही ढाई लाख ग्राम पंचायतों में GSS स्थापित किए जाएंगे.