पाली में तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, दो महिला समेत तीन की मौत

पाली में तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, दो महिला समेत तीन की मौत

पाली: पाली से बड़ी खबर मिल रही है. तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मारी है. एंबुलेंस में सवार दो महिला सहित तीन की मौत हुई. एंबुलेंस खराब होने पर दूसरी एंबुलेंस में मरीज शिफ्ट करने के दौरान हादसा हुआ. 

एम्बुलेंस पालनपुर से जोधपुर मरीज को लेकर जा रही थी. रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ के निकट की घटना बताई जा रही है. बुधवार तड़के हादसा हुआ. दो महिलाओं के शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं एक व्यक्ति की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई.