जयपुर: जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में बड़ा हादसा होने से टल गया. कार में CNG भरते समय अचानक से गैस का रिसाव होने लगा. रिसाव देख मौके पर ही अपने वाहनों को छोड़ वाहन चालक दूर भागे. वहीं कुछ चालक अपनी गाड़ियों को धक्का देकर पेट्रोल पंप से बाहर निकले.
आगरा रोड स्थित BP पेट्रोल पंप का घटनाक्रम बताया जा रहा है. कई मिनटों तक होता रहा गैस का रिसाव और काफी दूर तक रिसाव की आवाज सुनाई दी. इस दौरान भी लापरवाही बरतते हुए कुछ गाड़ियों में पेट्रोल पंप कर्मचारी ईंधन डालते नजर आए.
जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में बड़ा हादसा होने से टला:
-कार में CNG भरते समय अचानक से होने लगा गैस का रिसाव
-रिसाव देख मौके पर ही अपने वाहनों को छोड़ दूर भागे वाहन चालक
-वहीं कुछ चालक अपनी गाड़ियों को धक्का देकर निकले पेट्रोल पंप से बाहर
-आगरा रोड स्थित BP पेट्रोल पंप का बताया जा रहा घटनाक्रम
-कई मिनटों तक होता रहा गैस का रिसाव और काफी दूर तक सुनाई दी रिसाव की आवाज
-इस दौरान भी लापरवाही बरतते हुए कुछ गाड़ियों में ईंधन डालते नजर आए पेट्रोल पंप कर्मचारी