नई दिल्लीः एक उज्ज्वल शुरुआत का दुखद अंत हुआ है. पहली पोस्टिंग से पहले ही IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. 2023 बैच के IPS अफसर हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हुई है.
हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अफसर थे. दरअसल ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ज्वॉइनिंग के लिए जा रहे थे. कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया. जिसमें उनकी मौत हो गई है.
हासन जिले के किट्टाने के पास कार का टायर फटने से हादसा हुआ. हर्षवर्धन सिंह के पिता अखिलेश सिंह एमपी के सिंगरौली में SDM हैं. IPS हर्षवर्धन सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे.