सीकर: सीकर के खंडेला में दर्दनाक हादसा हुआ. ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार महिला-पुरुष को चपेट में लिया. हादसे में बाइक सवार महिला-पुरुष की दर्दनाक मौत हुई.गलत दिशा में जाकर बाइक के ऊपर डंपर चढ़ा.
#Sikar #खंडेला में हुआ दर्दनाक हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) January 28, 2025
ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार महिला-पुरुष को लिया चपेट में, हादसे में हुई बाइक सवार महिला-पुरुष की हुई दर्दनाक मौत...#RajasthanWithFirstIndia #Accident @SikarPolice pic.twitter.com/CEDIHEwOWH
डंपर के टायरों में फंसे शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला. करीब 20 मीटर तक बाइक सहित महिला-पुरुष घसीटते रहे. पुलिस ने शवों को राजकीय चिकित्सालय खंडेला की मोर्चरी में पहुंचाया. अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हुई है.ढाणी गुमान सिंह की राजकीय विद्यालय के पास हादसा हुआ.