झालावाड़ के मनोहरथाना में ACB की कार्रवाई, पटवारी 4000 रुपए की घूस लेते ट्रैप

झालावाड़ के मनोहरथाना में ACB की कार्रवाई, पटवारी 4000 रुपए की घूस लेते ट्रैप

झालावाड़ः झालावाड़ के मनोहरथाना में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. पटवारी रामनिवास बैरवा 4000 रुपए की घूस लेते ट्रैप हुए है. बताया जा रहा है कि जुर्माना चालू करवाने की एवज में 5000 रुपए की घूस मांग रहा था. 

जिसकी जानकारी एसीबी को मिलने पर टीम ने अपी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई की गई.