झालावाड़ः झालावाड़ के मनोहरथाना में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. पटवारी रामनिवास बैरवा 4000 रुपए की घूस लेते ट्रैप हुए है. बताया जा रहा है कि जुर्माना चालू करवाने की एवज में 5000 रुपए की घूस मांग रहा था.
जिसकी जानकारी एसीबी को मिलने पर टीम ने अपी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई की गई.
#Jhalawar #मनोहरथाना में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2025
पटवारी रामनिवास बैरवा 4000 रुपए की घूस लेते ट्रैप, जुर्माना चालू करवाने की एवज में मांग रहा था...#RajasthanWithFirstIndia #JhalawarNews #ACB #ACBTrep @navinsharmabki pic.twitter.com/ZknPeeKfEB