राजसमंद : राजसमंद में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थुरावड़ पटवारी राहुल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. जमीन का 91 का नोटिस देने के लिए परिवादी से रिश्वत मांगी. ACB टीम ने शिकायत को सत्यापन में सही पाया.
नाबालिग बालक को पटवारी ने रिश्वत की रकम दिलाई थी. बालक की निशानदेही पर ACB टीम ने पटवारी राहुल को ट्रैप किया है. फिलहाल मौके पर ACB की कार्रवाई जारी है. ACB ASP हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है.