ACB उदयपुर टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 8000 रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप
First India News- Digital Desk
Date: 08-05-25 15:15
उदयपुर : ACB उदयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बड़गांव- लोयरा पटवारी प्रियंका नलवाया ट्रैप किया है. ACB ने 8000 रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. सत्यापित प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में रिश्वत की राशि मांगी थी.