ACB उदयपुर टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 8000 रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप

ACB उदयपुर टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 8000 रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप

उदयपुर : ACB उदयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बड़गांव- लोयरा पटवारी प्रियंका नलवाया ट्रैप किया है. ACB ने 8000 रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. सत्यापित प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में रिश्वत की राशि मांगी थी.