बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद मदन राठौड़ ने किए देव दर्शन, मोती डूंगरी गणेश जी और गोविंद देव जी के किए दर्शन

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद मदन राठौड़ ने किए देव दर्शन, मोती डूंगरी गणेश जी और गोविंद देव जी के किए दर्शन

जयपुर: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद मदन राठौड़ ने देव दर्शन किए. मदन राठौड़ सबसे पहले प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे. महंत कैलाश शर्मा ने विशेष पूजा अर्चना  कराई. नारायण पंचारिया,मुकेश पारीक समेत प्रमुख नेता साथ रहे.

मोती डूंगरी के बाद जयपुर के आराध्य के दरबार में मदन राठौड़ पहुंचे. नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने गोविंद देव जी के दर्शन किए. मंदिर दर्शन के बाद मदन राठौड़ ने जन साधारण से मुलाकात की.

आपको बता दें कि शनिवार को मदन राठौड़ को एक बार फिर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कमान मिली है. चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी ने आधिकारिक घोषणा की. प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की मौजूदगी में घोषणा की. प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम का भी ऐलान हुआ था.