प्रदेश में सालों की पाबंदियों के बाद इस साल गाजे-बाजे के साथ निकलेंगी रामनवमी की शोभायात्राएं, विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से की जा रही इसकी तैयारी

प्रदेश में सालों की पाबंदियों के बाद इस साल गाजे-बाजे के साथ निकलेंगी रामनवमी की शोभायात्राएं, विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से की जा रही इसकी तैयारी

जयपुर: प्रदेश में सालों की पाबंदियों के बाद इस साल गाजे-बाजे के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकली जाएगी. प्रदेशभर में रामनवमी से लेकर हनुमान जन्मोत्सव तक भव्य आयोजनों की तैयारीयां चल रही है.

भाजपा ने अपने प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को शोभायात्राओं में शामिल होने के  निर्देश दिए है.रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मनाई जाने वाली रामनवमी धार्मिक ही नहीं सियासी तौर पर भी बेहद खास होगी. 

पूरे प्रदेश के शहरों और कस्बों में रामनवमी पर शोभायात्राओं का आयोजन किया जाएगा. विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से रामनवमी की तैयारी की जा रही है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2022 में करौली में रामनवमी की शोभायात्रा पर हुए उपद्रव के बाद से डीजे बजाने पर पाबंदी लगा दी थी. और भी कई कड़े प्रतिबंध भी लगाए थे.