देश की रक्षा में अग्निवीरों की बड़ी भूमिका, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयर डिफेंस में 3000 अग्निवीरों ने दिखाया दम

देश की रक्षा में अग्निवीरों की बड़ी भूमिका, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयर डिफेंस में 3000 अग्निवीरों ने दिखाया दम

नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने देश की सुरक्षा की महान गाथा लिखी. इस ऑपरेशन के दौरान 7 से 10 मई तक पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. 

इन हमलों के जवाब में अग्निवीरों ने सेना के एयर डिफेंस सिस्टम का हिस्सा बनकर अभूतपूर्व प्रदर्शन किया. पिछले दो वर्षों में सेना में शामिल किए गए 3000 से अधिक अग्निवीरों ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लिया. युद्ध जैसी स्थिति में इन बहादुर युवाओं ने अपनी क्षमता और साहस साबित किया. 

ऑपरेशन के दौरान हर एयर डिफेंस यूनिट में 150 से 200 अग्निवीरों की तैनाती की गई. इन यूनिट्स ने पाकिस्तान से आने वाले हर खतरनाक हमले को नाकाम किया और देश को सुरक्षित रखा. इन यूनिट्स ने चार दिनों तक लगातार चौकसी दिखाते हुए दुश्मन के हौसले पस्त कर दिए.