नई दिल्ली: अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर एडवाइजरी जारी की. अमेरिका ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को लाहौर छोड़ने को कहा. अमेरिका ने अलर्ट जारी करते हुए अपने नागरिकों से शेल्टर में चले जाने को कहा. आपको बता दें कि बीती रात पाकिस्तान ने कई शहरों पर हमले की कोशिश की. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में सैन्य ठिकानों पर हमला किया.
भारत ने पाकिस्तान के हमले को पूरी तरह नाकाम किया. पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक को नाकाम किया. भारत ने S-400 'सुदर्शन चक्र' से जवाबी वार दिया. भारत ने पहली बार पाक के खिलाफ S-400 का इस्तेमाल किया. हमले को लेकर भारत सरकार का आधिकारिक बयान सामने आया है.
भारत ने कहा कि पाक ने बीती रात 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले किए. अवंतिपोरा, श्रीनगर में हमले की कोशिश की. श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट में भी हमले की कोशिश की. लुधियाना, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर में भी अटैक की कोशिश की. बठिंडा, श्रीनगर, फलौदी, भुज में भी हमले की कोशिश की. भारतीय सेना ने पाक के हमले को नाकाम किया.