सीमा सुरक्षा बलों को अलंकरण समारोह; गृहमंत्री अमित शाह बोले- ऑपरेशन सिंदूर सेना की बहादुरी का प्रतीक

सीमा सुरक्षा बलों को अलंकरण समारोह; गृहमंत्री अमित शाह बोले- ऑपरेशन सिंदूर सेना की बहादुरी का प्रतीक

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की BSF पर सभी को गर्व. BSF ने सभी कठिनाइयों को पार किया. सेना की बहादुरी को मेरा सलाम है. ऑपरेशन सिंदूर सेना की बहादुरी का प्रतीक है. ऑपरेशन सिंदूर देश की इच्छाशक्ति का परिणाम है.

ऑपरेशन सिंदूर तब बना जब हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों से सटीक जानकारी और सेना की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन एक साथ आए. जब ​​ये तीनों एक साथ आए तो ऑपरेशन सिंदूर बना. पाकिस्तान के आतंकवाद को उचित जवाब दिया गया. 

हमारा देश कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है. पीएम ने कहा था उचित जवाब दिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी अड्डे खत्म किए. उरी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया गया. आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है. पहलगाम में लोगों को धर्म पूछकर मारा गया. आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है.