VIDEO: पक्ष और विपक्ष की विधानसभा में बैठक, फोन टैपिंग मसले पर सुलझा गतिरोध, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: आखिरकार विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच पनपा गतिरोध सुलझ गया है. सत्ता पक्ष ने विपक्ष को स्पीकर वासुदेव देवनानी के सामने आश्वस्त कर दिया कि नियम और सदन की परम्पराओं के अनुसार फोन टैपिंग विषय पर सरकार की ओर से जवाब प्रस्तुत कर दिया जाएगा. स्पीकर देवनानी ने आज विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. स्पीकर की पहल पर डेड लॉक टूटा और व्यवधान समाप्त हुआ..कल शाम सीएम भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.

राजस्थान विधानसभा में 19फरवरी को भजन लाल सरकार अपना बजट प्रस्तुत करेगी. बजट बिना किसी व्यवधान और हंगामे के पूरा हो इसके लिए पक्ष और विपक्ष के बीच सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ..स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बैठक बुलाई. फोन टैपिंग के मुद्दे पर प्रमुख तौर पर बातचीत हुई ,तय हुआ कि  सदन में इस संबंध में व्यवस्था दी जाएगी और संभवतः 20फरवरी को फोन टैपिंग पर विपक्ष के आरोपों का सरकार जवाब देगी. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि बैठक अच्छी हुई तय हुआ है कि सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी बात रखेंगे

विपक्ष को कोई बात कहनी है तो 20फरवरी को जीरो hour के बाद कहेंगे सत्ता पक्ष को लगेगा कि किस बात का जवाब देना है उस बात पर जवाब देंगे फोन टैपिंग का विषय विपक्ष रखेगा तो सत्ता पक्ष जवाब देगा नियमों के अनुसार जवाब दिया जाएगा व्यवधान समाप्त हो गया.

विपक्ष के सदस्यों के मन में मलाल था कि राज्यपाल अभिभाषण पर वाद विवाद के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का संबोधन नहीं हो पाया. लिहाजा विपक्ष बजट के दिन हंगामा कर सकता था. स्पीकर देवनानी की सार्थक पहल , पक्ष - विपक्ष की आपसी समझाइश के कारण गतिरोध सुलझा. टीकाराम जूली  कहा कि सरकार का मंत्री सरकार के ऊपर फोन टैपिंग का आरोप लगा रहा है,इस मामले में व्यवस्था की अपेक्षा की गई है,19 फरवरी को बजट के दिन भी इस बात का अध्यक्ष अनुरोध किया जाएगा ,कि वह सरकार से जवाब दिलाए,लोकतंत्र की परंपरा कायम रहनी चाहिए,बजट से पहले सरकार मामले में जवाब का भरोसा दिलाये,टेलीफोन टैपिंग का आरोप कांग्रेस ने नहीं लगाया सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया है फोन टैपिंग का जवाब देना चाहिए , विधानसभा अध्यक्ष अगर 20 फरवरी को फोन टैपिंग का जवाब देने की व्यवस्था देते हैं तो कोई एतराज नहीं ,कांग्रेस का गतिरोध जारी है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष व्यवस्था देते हैं तो ही गतिरोध खत्म होगा.

 

राजस्थान विधानसभा का गौरवशाली इतिहास और परंपरा है. पक्ष और विपक्ष इसी आचरण को अब तक निभाते आए है. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री सुमित गोदारा, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली विधायक दल सचेतक रफीक खान और विधायक सुभाष गर्ग,प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा बैठक में मौजूद रहे है.