अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम औंधे मुंह गिरे, कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम औंधे मुंह गिरे है. इस साल में कच्चे तेल की कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कच्चे तेल के दाम 60.85 डॉलर प्रति बैरल के निम्नतम स्तर पर आए है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय पॉकेट की कच्चे तेल की कीमत 5182 प्रति बैरल है. बावजूद इसके भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी नहीं की है. 

अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के बाद भी पेट्रोल डीजल के लिए उपभोक्ताओं को भारी दाम देने पड़ रहे है. वहीं आज रात एक बार फिर रसोई गैस के दामों को लेकर तेल कंपनियों की बैठक होगी. पिछले महीने रसोई गैस के दाम में ₹50 प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी. अब आम उपभोक्ता पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में राहत की उम्मीद कर रहा है.