बाबा बर्फानी की 2025 की पहली तस्वीर, बर्फ से बना स्वयंभू शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा आ रहा नजर

बाबा बर्फानी की 2025 की पहली तस्वीर, बर्फ से बना स्वयंभू शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा आ रहा नजर

नई दिल्ली : बाबा बर्फानी की 2025 की पहली तस्वीर सामने आ गई है. उसमें बाबा बर्फानी का अलौकिक रूप दिख रहा है. बर्फ से बना स्वयंभू शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा नजर आ रहा है.

3 जुलाई से 9 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी. इस यात्रा में लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. अब तक 3.5 लाख से अधिक लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बालटाल और पहलगाम मार्गों पर बर्फ हटाने का काम जोरों पर है.