CM भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की स्टेट अपेक्स कमेटी की बैठक, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में सहकारिता से सभी वर्ग हो रहे सशक्त

CM भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की स्टेट अपेक्स कमेटी की बैठक, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में सहकारिता से सभी वर्ग हो रहे सशक्त

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की स्टेट अपेक्स कमेटी की प्रथम बैठक हुई. इस दौरान  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सहकारिता से सभी वर्ग सशक्त हो रहे हैं.

सहकार से समृद्धि की भावना के जरिये जरूरतमंद व्यक्ति का उत्थान करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत वर्षभर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे.  नया सहकारी कोड, सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की दिशा में अहम कदम है.

 

सहकारिता से बने उत्पादों की ब्रांडिंग करें. कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.