जयपुर: भांकरोटा में LPG टैंकर ब्लास्ट प्रकरण में घटना के 7वें दिन भी मौत का सिलसिला थमा नहीं है. गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया. आज सुबह SMS अस्पताल में 28 वर्षीय लालाराम ने दम तोड़ दिया. हादसे में 60 फीसदी तक झुलसा लालाराम वेंटिलेटर पर था.
भांकरोटा दुखांतिका में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर को घटना हुई थी. वहीं मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद पुलिस एक्टिव है. पुलिस ने BPCL और NHAI को पत्र लिखकर 6 बिंदुओं पर जानकारी मांगी. इसमें टैंकर, उसके मालिक, हाईवे के कट आदि को लेकर सवाल किए गए है.
आपको बता दें कि जयपुर के भांकरोटा में 20 दिसंबर को एलपीजी टेंकर हादसे के बाद ये अग्निकांड हुआ था. इससे पहले इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी थी. हादसे की जांच के लिए संयुक्त जांच कमेटी गठित की गई है. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की ओर से कमेटी गठित की गई है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय आशीष कुमार सिंह, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रथम,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय, परियोजना निदेशक NHAI कमेटी में शामिल है. कमेटी घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करेगी.
ये गाड़ियां जलीः
भांकरोटा अग्निकांड में पुलिस ने 37 गाड़ियों के जलने की पुष्टि की है. जिसमें 6 बड़े ट्रक, एक छोटा ट्रक, 5 ट्रेलर, 2 बस, 5 कंटेनर, कई कारें, ऑटो, बाइक सहित अन्य वाहनों के जलने की पुष्टि की है. गाड़ियों के नंबरों के साथ जयपुर पुलिस ने मॉडल की जानकारी दी है. वहीं सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे.
#Jaipur: भांकरोटा में LPG टैंकर ब्लास्ट प्रकरण में अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) December 26, 2024
घटना के 7वें दिन भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति ने तोड़ा दम, आज सुबह SMS अस्पताल....
Watch Live: https://t.co/ITgtNV5mzd#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews #JaipurFireIncident… pic.twitter.com/AjZb3S2h1V