भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में साइको की अनोखी मर्डर मिस्ट्री देखने को मिली है. भीलवाड़ा में एक साइको ने की तीन लोगों की हत्या कर दी. 22 अप्रैल की देर रात्रि मंदिर में अधेड़ की हत्या की.
सुभाष नगर थाना पुलिस ने एक साइको व्यक्ति को डिटेन किया था. डिटेन कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा था. रिमांड के बाद पुलिस मौका पर्चा बनाने के लिए प्रताप नगर स्थित दीपक के घर पहुंची तो मकान का दरवाजा खोलते ही पुलिसकर्मी दंग रह गए.
पुलिस द्वारा मकान खोलते ही दो और शव मिले. दोनों शवों की गिरफ्तार आरोपी के दास्तों के रूप में पहचान हुई. मृतक सोनू और मोनू की उम्र करीब 38 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है. प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह व शुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे.