पोकरण में 975 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बोले- ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान लगातार आगे बढ़ रहा

पोकरण में 975 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बोले- ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान लगातार आगे बढ़ रहा

पोकरणः पोकरण के भिनाजपुर में 975 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. रिन्यू पावर की ओर से भिनाजपुर में सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत कर रहे है. वहीं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी कार्यक्रम में मौजूद है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि मुझे नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रदेश में कौनसी पार्टी की सरकार है उसे मत देखो. जनता की जो जरूरत है उसे पूरा करे. आपसे पहले वाली सरकार को भी मैने ऑफर किया था. लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला इसलिए मजबूर थे. 

डेजर्ट को डायनेमोज करने का काम सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हो रहा है. इसमें रिन्यू एनर्जी भी बड़ा सहयोग कर रहा है. मेक इन इंडिया नहीं बल्कि यह प्लांट मेक इन राजस्थान है. पर यूनिट कॉस्ट भी सबसे कम है. मोदी जी के आने से पहले पर यूनिट कॉस्ट 12 रुपए था. आज 2.18 पर यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा है. 80 प्रतिशत टैरिफ कम हुआ है. 

राजस्थान गुजरात को टक्कर दे रहाः
राजस्थान में नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति आई है. सीएम परिश्रम करके काम कर रहे है. 35 साल के राजनीतिक करियर में कई उतार चढ़ाव देखे है. लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा उसी विनम्रता से काम कर रहे है. मुझे लगता है अगले 1 या 2 वर्षों में हर घर को 24 घंटे में बिजली मिलने लगेगी यह मुझे विश्वास है. 2024 में जब मोदी की सरकार आई तब 249 गीगा वाट पावर जनरेशन होता था. मोदी के 10 वर्ष के काल खंड में 269 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन हो रहा है. बिजली की मांग बढ़ रही है. क्योंकि मोदी के नेतृत्व में आज पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. भारत तेजी से बढ़ती अर्थ व्यवस्था बन गया है. विदेश में भी सभी लोग भारत से सीखना चाह रहे है. रिन्यूएबल ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान गुजरात को टक्कर दे रहा है. ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान लगातार आगे बढ़ रहा है. 
रिन्यूएबल एनर्जी का सबसे बड़ा प्लाट आज शुरू हुआ है.