भिवाड़ी: भिवाड़ी से बड़ी खबर मिल रही है. कुछ देर के लिए 42 बच्चों की जान पर बन आई ! हुआ यूं कि एक निजी स्कूल की बस चालक ने शराब के नशे में बस दौड़ाई. समय रहते ग्रामीणों की जागरुकता से बड़ा हादसा होने से टल गया.
#Alwar #भिवाड़ी: कुछ देर के लिए 42 बच्चों की जान पर बन आई !
— First India News (@1stIndiaNews) November 16, 2024
नशे में चूर स्कूल बस चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा, एक निजी स्कूल की बस चालक ने शराब के नशे में दौड़ाई बस...#Accident #RajasthanWithFirstIndia @AlwarPolice pic.twitter.com/G0gKfMXaAA
नशे में चूर स्कूल बस चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने शराबी चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. स्कूल की बस को भी पुलिस ने जप्त किया. चालक का मेडिकल कराया. हद तो तब हो गई जब दूसरा चालक भी नशे में धुत बस को लेने पंहुचा.