अलवर: भिवाड़ी में कासिम खान ने संदीप बनकर दो बच्चो की मां एक हिन्दू महिला को धोखा दिया है. पहले लगभग डेढ़ से दो साल तक कासिम ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर जाते जाते जेवरात-जमा पूंजी को भी लेकर भाग गया. जब पीड़ित महिला को पता चला की जो उसके साथ रह रहा है वह संदीप नहीं बल्कि कासिम है तो महिला ने इसका विरोध जताया, विरोध करने पर कासिम ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर उसे कुछ होता है तों उसकी जिम्मेदार तू होगी.
यह पूरा मामला कुछ इस प्रकार है की भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में एक महिला अपने दो बच्चों समेत एक पुरुष के साथ करीब डेढ़ से दो वर्ष पूर्व रहने आई थी. जोकि अपने पूर्व पति के शराबी होने से परेशान थी. आरोपी ने महिला की इसी परेशानी का फायदा उठाते हुए उसे अपना शिकार बनाया. आरोपी ने अपना नाम संदीप बताते हुए भरोसे में ले लिया और उसके बच्चों का पूरा खर्च उठाते होते पढ़ाई लिखाई का विश्वाश दिलाया एवं ताउम्र साथ रहने की भी कसमें खाई.
लेकिन समय जैसे जैसे बीतता गया तों पीड़िता को मालूम पड़ा की जिस संदीप के साथ वह अपना जीवन भर का सुख तलाश कर रही है वह असल में हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम कासिम है तो महिला ने विरोध जताया तो कासिम ने दबाव बनाया की अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा और चाकू से काटकर फेंक देगा. आरोपी ने दबाव बनाते हुए महिला के जेवरात भी लूट लिए और जमा पूंजी भी चट करली.
कासिम पीड़िता के पहले पति का दोस्त था जिसका काम धंधे पर साथ में ही आना जाना होता था. जिसके चलते कासिम ने नजदीयां बढ़ाई और पीड़िता को अपने जाल में फसाया और ऐसा फंसाया की वह जहां भी बुलाता वह चली जाती. कासिम चार बच्चों का पिता है वही पीड़ित महिला को एक 14 वर्ष की नाबालिग बेटी है. जिसको लेकर भी वह चिंतित है व एक करीब दस साल का बेटा है. पीड़िता ने महिला थाने में मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है.